image

व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ कीं बैठक में डीसीपी सिटी ने किया समस्याओं का समाधान

डीके श्रीवास्तव

आगरा। आज व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ कीं बैठक पुलिस लाइन में डीसीपी सिटी सूरज राय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से डीसीपी सिटी द्वारा पिछले महीने 21 दिसंबर को दी गयीं समस्याओं पर हुए समाधान को अवगत कराया।
1- साँय बाजारों कें बंदी के समय 6-9 बजे तक प्रभावी तरीके से गश्त हो रहा है ।
2- दुकानों के बाहर बाजार बंदी के दिनों में लगने वाले फड़ो का सत्यापन शुरू करा दिया गया है ।
3- लोहामंडी में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलवाने के लिये नगर निगम के सहयोग से लोहे से निर्मित ऐंगल के डिवाइडर लगवाये जा रहे है मदिया कटरा से कोठी मीना बाजार तक।
4- शराब की दुकानों के बाहर खड़े होकर पीने वालों पर नजर रखी जा रहीं है ।
5- एम जी रोड पर चलनेवाली बैटरी रिकशाओं को नियंत्रित किया गया है नये रजिस्टर्डशेन नहीं किये जा रहें है ।
6- लोहामंडी में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलवाने के लिये 25 जुगाड़ रिक्शा को पकड़ा गया है और काफी संख्या में उनके चालान बनायें गयें है ।
ऐसी अनेकों समस्याओं का समाधान डीसीपी सूरज राय जी किया।
कुछ नयी समस्याओं का समाधान अगली बैठक तक कराने के आश्वासन कें साथ बैठक संपन्न हुई ।धन्यवाद 
बैठक में शामिल होने वाले वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी जय पुरसनानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राठौड़ अतुल बंसल राकेश बंसल संजय अरोरा अंबा प्रसाद गर्ग राजीव गुप्ता मुकेश अग्रवाल दिनेश अग्रवाल इब्राहिम गोरी विकास शिवहरे साहूकार सिंह चाहर श्याम भोजवानी ब्रहमचंद गोस्वामी आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे अधिकारियों में एसीपी छता श्री आर कें सिंह जी एसीपी ताज सुरक्षा श्री सैयद अरीब अहमद जी आदि वहां उपस्थित रहे ।

Post Views : 140

यह भी पढ़ें

Breaking News!!