image

वो ढूंढे हैं फायदे

डॉ. सत्यवान 'सौरभ'

आँखों से पर्दा उठा,
सीख मिली बेजोड़।
वो ढूंढे हैं फायदे, 
तू ढूंढें है जोड़।।

ये भी कैसा प्यार है, 
ये कैसी है रीत ।
खाया उस थाली करें,
 छेद आज के मीत ।।

अपनों की जड़ खोदते, 
होता नहीं मलाल ।
हाथ मिलाकर गैर से, 
करते लोग कमाल ।।

क़तर रहे हैं पंख वो, 
मेरे ही लो आज ।
सीखे हमसे थे कभी, 
भरना जो परवाज़ ।।

बदले आज मुहावरे, 
बदल गए सब खेल ।
सांप-नेवले कर रहे,
 आपस में अब मेल ।।

जीवन पथ पे जो मिले, 
सबका है आभार ।
काँटे, धोखा, दर्द जो, 
मुझे दिए उपहार ।।

जब तक था रस बांटता, 
होते रहे निहाल ।
खुदगर्जी थोड़ा हुआ,
 मचने लगा बवाल ।।

 

Post Views : 110

यह भी पढ़ें

Breaking News!!