image

ताजमहल के अंदर भी 370 व उर्स समाप्त करेगा हिंदू महासभा :  संजय जाट 

डीके श्रीवास्तव

आगरा।  अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा ताजमहल के अंदर उर्स का विरोध लगातार चला जा रहा था माननीय अदालत की शरण में भी हिंदू महासभा गई थी उसके बावजूद उर्स कमेटी ने ताजमहल के अंदर उर्स करना बंद नहीं किया लगातार सड़कों पर आंदोलन कर रही हिंदू महासभा ने जब मीडिया के माध्यम से पता चला कि आज ताजमहल के अंदर 1580 मी  चादर चढ़ाने का उर्स कमेटी द्वारा कार्यक्रम है हिंदू महासभा पदाधिकारी ने विरोध की रणनीति भी बना ली लेकिन  प्रशासन भी सक्रिय था रात में ही हिंदू नेता मीना दिवाकर के घर पर रात 12:30 बजे थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी का फोर्स मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित जी के घर पर शाहगंज थाने का फोर्स जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा के घर पर थाना जगदीशपुर का फोर्स पहुंच गया और चेतावनी देकर रात्रि में चला गया
लेकिन जैसे ही मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मीना दिवाकर घर से हाथ में थाली और केसरिया ध्वज लेकर ताजमहल जाने के लिए घर से निकली उनको उनके घर के पास ही पुलिस फोर्स ने रोक लिया और जबरन घर के अंदर नजर बंद कर दिया भारी पुलिस फोर्स मीना दिवाकर के घर पहुंच गई उसके पश्चात जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा के घर पर थाना जगदीशपुर की पुलिस फोर्स सुबह 11:00 बजे पहुंच गई और घर पर ही नजर बंद कर दिया इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि माननीय न्यायालय में जब बाद दाखिल किया गया है तो उर्स कमेटी को न्यायालय का सम्मान करना चाहिए और उर्स कमेटी को कार्यक्रम रद्द कर देना चाहिए था इससे प्रतीत होता है कमेटी को माननीय न्यायालय के सम्मान की कोई चिंता नहीं है संजय जाट ने कहा कि इस बार तो 369 व उर्स संपन्न कर ही दिया है कमेटी ने लेकिन जिस तरीके से जम्मू कश्मीर के अंदर से धारा 370 समाप्त करी गई हम हिंदू महासभा वादा करती है की ताजमहल के अंदर 370 व उर्स समाप्त करने की जिम्मेदारी हिंदू महासभा की होगी संजय जाट ने हिंदूवादी नेताओं को नजर बंद करने का प्रशासन की तानाशाही कार्यवाही करार दी और विरोध करने के मौलिक अधिकार का भी हनन प्रशासन द्वारा किया गया है हिंदूवादी नेताओं कि अरेस्टिंग की निंदा की

Post Views : 145

यह भी पढ़ें

Breaking News!!