image

गुनगुनाती जिंदगी द्वारा स्थापना दिवस पर लता मंगेशकर को स्वरांजली

डीके श्रीवास्तव

आगरा।  शहर की उभरती संगीत और समाज सेवा को समर्पित संस्था गुनगुनाती ज़िंदगी का प्रथम स्थापना दिवस होटल विजय विलास में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को समर्पित किया गया।   कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की अर्चना  मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु बघेल एवम डा अमिता त्रिपाठी द्वारा किया गया ।
संस्था की संस्थापक ललिता करमचंदानी और डा रश्मि बजाज ने अपनी संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि संस्था समाज के हर क्षेत्र में गुनगुनाते हुए सेवा करने का उद्देश्य रखती है। संगीत जो दिल को सुकून देता है और दर्द पर मरहम का काम करता है। अगर संगीत सेवा के साथ जुड़ जाए तो सोने पे सुहागा हो जाता है। शहर के कई उभरते हुए गायक कलाकार जिसमे बच्चे से लेकर वयोवृद्ध, विद्यार्थी से लेकर डॉक्टर्स तक शामिल हैं  सभी बड़े ही उत्साह से गाते हैं । डा आशीष त्रिपाठी के साथ और सभी गायकों ने अपने गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया इनमे प्रमुख रूप से  कर्नल भाटिया , डा प्रदीप शर्मा अजय श्रीवास्तव ,अनुराग किशोर, सुलभ कुलश्रेष्ठ,सुप्रिया मनचंदा,वीना छाबड़ा डा प्रदीप शर्मा, निशा गुड़वानी,, माइकल, दीपक शर्मा ,अमृत सोलंकी , डा कविता भटनागर,कमलेश शर्मा, शिवानी कुलश्रेष्ठ,श्वेता सागर, ,वीना कौशिक उल्लेखनीय हैं। 
 मणि शर्मा ने संचालन किया ।कार्यक्रम के अंत में  अतिथियों और सहभागियों का पौधा देकर आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार महेश धाकड़, परवेज कबीर, पारुल भारद्वाज, डा वाणी अग्रवाल, डा पुनीत अग्रवाल, मनीषा अरोड़ा, निर्मल बत्रा ,मधु विनोद दत्ता आदि शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post Views : 129

यह भी पढ़ें

Breaking News!!