image

साइबर क्राइम के जरिए ठगी करते थे कैमरून के युवा छात्र - सैकड़ो लोगों को लगा चुके हैं करोड़ों रुपए का चूना

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। प्रदेश के किसानों को तरह-तरह से साइबर क्राइम के जरिए ठगी का शिकार बनाने वाले युवाओं को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस की पकड़ में आए दोनों छात्र दक्षिण अफ्रीका के कैमरून के निवासी बताए जाते हैं, वह भारत में पढ़ाई करने के लिए आए हुए थे।

कमिश्नर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के जरिए लोगों को अपनी तरीका शिकार बनाने वाले दो लोगों को पुलिस ने ही हिरासत में लिया है। अपर पुलिस आयुक्त आदित्य ने बताया कि जनवरी के महीने में हरी पर्वत थाना क्षेत्र में आलू व्यापारी राजीव पालीवाल में आठ लाख की साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित व्यापारी ने दिसंबर में ऑनलाइन आलू की बुरी खरीदने के लिए आर्डर दिया था लेकिन ठग्गों ने अपनी नई-नई स्कीम बात कर उनके साथ आठ लाख रुपए की ठगी कर डाली। इन ठगों ने भीमराज इंडस्ट्री के नाम से एक फर्म को रजिस्टर दिखाया। इसके दस्तावेज भी उपलब्ध कराए। सभी दस्तावेजों को देखने के बाद पीड़ित को यकीन हो गया और वह उनकी ठगी का शिकार बन गया। एसीपी ने आगे बताया कि यह कैमरून के छात्र भारत में शिक्षा लेने के लिए आए थे और नोएडा में निवास कर रहे थे। नोएडा से ई-कॉमर्स साइट के जरिए ठगी का शिकार बनाया करते थे पुलिस तफ़्तीश में भी जुटी है कि ई-कॉमर्स साइट का संचालन कौन कर रहा है। इतना ही नहीं यह लोग ई-कॉमर्स साइड के जरिए अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट को कम दामों में दिलाने की बात भी किया करते थे। फिलहाल पुलिस अन्य लोगों की भी तलाश में है।

Post Views : 83

यह भी पढ़ें

Breaking News!!