image

पतंजलि ने जमा कराए 231 करोड़ रुपए, नोएडा में अब बनेगा फूड पार्क; 6000 करोड़ का निवेश

पतंजलि ने यमुना प्राधिकरण को बकाया 231 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। साथ ही वर्क प्लान भी पेश किया है। इसके साथ ही अब 2017 से ही लंबित फूड पार्क के जल्द आकार लेने की उम्मीद है।

पतंजलि ने यमुना प्राधिकरण को बकाया 231 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। साथ ही वर्क प्लान भी पेश किया है। इसके साथ ही अब 2017 से ही लंबित फूड पार्क के जल्द आकार लेने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, जुलाई से इस पर काम शुरू हो सकता है। पतंजलि यहां 6000 करोड़ रुपए निवेश करने जा रही है। 

पतंजलि ने यमुना प्राधिकरण से सेक्टर 24 में फूड पार्क और पतंजलि आयुर्वेद के लिए 430 एकड़ जमीन आवंटित कराई है। यहां चारदीवारी किए जाने के बाद आगे का काम रुका हुआ था। पतंजलि को 2017 में जमीन का आवंटन हुआ था। 300 एकड़ में पतंजलि के आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्माण होगा तो 130 एकड़ में मेगा फूड पार्क बनेगा। 

किसानों को होगा फायदा, रोजगार के मिलेंगे अवसर
पतंजिल के इस फूड पार्क से आसपास के जिले के किसानों को भी फायदा मिलेगा। फूड पार्क और आयुर्वेदिक उत्पादों के निर्माण के लिए कंपनी किसानों से उनकी फसल की खरीद करेगी। इसके अलावा रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Post Views : 274

यह भी पढ़ें

Breaking News!!