image

टेडी बगिया में नाला घंसा, छोटी सी बारिश ने खोली विकास की पोल

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया स्थित सौ फूटा रोड पर बना हुआ नाला हर साल की बारिश में लोगों के लिए आफत बन कर खड़ा हो जाता है कहीं धस आता है तो कहीं फट जाता है ऐसा ही बृहस्पतिवार को दिन में लोगों की दुकानें खुल रही थी और सामान नाले पर रखा हुआ था अचानक नाला फट जाने से नाले के ऊपर रखा दुकानदारों का सामान फ्रिज कूलर आदि नाले में बह गया नाला फटते समय एक व्यक्ति भी उसमें गिर कर घायल हो गया जिसे समय रहते लोगों ने बमुश्किल से बचा लिया लेकिन सवाल खड़ा होता है कि नाले में हर साल करोड़ों रुपया अधिकारियों द्वारा लगाया दिया जाता है फिर भी नाला हर साल क्यों फट जाता है वहीं सूत्रों का कहना है कि हर साल नाला बनाया जाता है उसमें ज्यादातर पैसा भ्रष्टाचार के कारण बंदरबांट हो जाने से नाले को बालू में बनाकर खड़ा कर दिया जाता है और हर साल की बारिश में नाला गिरना एक भ्रष्टाचार को दर्शाता है

छोटी सी बारिश क्या पड़ी विकास की पोल खोल दी भ्रष्टाचार की बदबू आने लगी जिस प्रकार नाला बनाया गया उससे साफ जाहिर हो जाता है कि अधिकारी और कर्मचारियों के बच्चे इसी तरह पलते हैं यह नाला का मामला नहीं मंडी समिति के पास हर वर्ष हाईवे गिरता है जिसमें पिछले वर्षों के गाड़ी दब गई थी तमाम जगह ऐसे मामले आते हैं जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हुए हैं दिखाने के लिए सही किया जाता है लेकिन थोड़ी सी बारिश विकास की गंगा बहाने की बात को सामने ला देती है

Post Views : 381

यह भी पढ़ें

Breaking News!!