image

विद्यांत में शिक्षक पर्व के तहत पुस्तक वाचन

प्रो धर्म कौर ने पढ़ी किताब विद्यार्थियों को बताया संदर्भ और अर्थ 

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में आज शिक्षक पर्व के तहत पुस्तक वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पढ़ने की आदत विकसित करना है। पुस्तकों को शिक्षकों और छात्रों द्वारा व्यक्तिगत रूप से पढ़ा गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ धर्म कौर ने छात्रों और शिक्षकों को पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों और शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से  पुस्तकें पढ़ी गईं। पुस्तकों के सामूहिक पठन के अलावा प्राचार्य ने पुस्तक को भी पढ़ा और लोगों को अर्थ समझाया। इस अवसर पर डॉ विजय कुमार,डॉ अमित वर्धन,डॉ आलोक भारद्वाज,डॉ प्रभा गौतम,डॉ सावित्री ताडागी,डॉ नीतू सिंह, 
डॉ ममता भटनागर,
डॉ बी बी यादव,डॉ शहादत,डॉ आयशी परवीन के अलावा छात्र छात्राओं ने किताबों का अध्ययन किया.

Post Views : 274

यह भी पढ़ें

Breaking News!!