image

शहीद के परिजनों की मांग, परिवार के एक सदस्य को दी जाये नौकरी और स्मृति में बने स्मारक, जयंत चौधरी ने उनकी मांगों का समर्थन किया

आगरा

आगरा। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (सांसद) आज आगरा आए और खैरागढ़ के वसई गांव में नौ सेना के शहीद हुए जवान  हरेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की, और उनके पिता कोमल सिंह सिकरवार सहित परिजनों का दुख साझा किया 
 कोमल सिंह सिकरवार ने जयंत चौधरी को बताया कि बड़ी मुश्किल से बेटे का शव आगरा आ पाया है नहीं तो कोरोना +ve बता कर हमारे बेटे का शव भी नहीं भेज रहे थे और इतने दिन गुजरने के बाद भी बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है जिससे पता चले कि आखिर हमारे बेटे की मौत कैसे हुई। कोमल सिंह सिकरवार ने बताया शहीद हरेश कुमार बङा होनहार नौजवान था बहुत ही व्यवहारी था गांव के सभी लोग उसे प्यार करते थे। 
 इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कहा कि हमारी दिली इच्छा है कि शहीद हरेश कुमार की स्मृति में एक स्मारक बने, शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाय। स्मारक के लिए हम जमीन देने को तैयार हैं  खैरागढ़ रोड से खेरागढ़- सैंया मार्ग से गांव बसई को आने वाले मार्ग का नाम शहीद हरेश कुमार के नाम पर रखा जाए, इस मार्ग को चौड़ा किया जाए, और हरीश कुमार की स्मृति में संपूर्ण गांव का विकास किया जाए।       ग्रामीणों की बात सुनते हुए ग्रामीण एवं परिजनों की बात को सुनकर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी ने उनकी मांगों का समर्थन किया और कहा कि मैं स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को पत्र लिखूंगा शहीद हुए होनहार नौजवानों की स्मृति में स्मारक बनने से नौजवानों को प्रेरणा मिलती है देश भक्ति के भाव पैदा होते हैं इसलिए ऐसे ही नौ जवानों की स्मृति में अधिक से अधिक प्रेरणादायक कार्य होने चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर को कहा कि वह श्री कोमल सिंह सिकरवार के संपर्क में रहें शहीद के परिजनों के संपर्क में रहें और सरकार यदि कोई दिक्कत पैदा करती है शहीद परिवार की मांगों को नहीं मानती है तो मुझे अवगत कराएं। श्री जयंत चौधरी के साथ प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर , खैरागढ़ विधानसभा से प्रत्याशी रहे रौतान सिंह, आगरा ग्रामीण से प्रत्याशी रहे महेश जाटव,  प्रवक्ता पवन आगरी  ,  ब्रज क्षेत्र के प्रदेश महासचिव डॉ रुपेश चौधरी कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला किसान प्रकोष्ठ के पूर्व ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष  भूदेव सिंह प्रधान, वरिष्ठ नेता प्रवीण माहौर, डॉक्टर नेत्रपाल सिंह, गंगाराम पैलवार, वरिष्ठ नेता लोचन चौधरी ,जयपाल सिंह खरवार ,सुरेंद्र रावत  नरेंद्र कुमार, भीम सिंह, सुरेंद्र चाहर भगवानदास माहौर ,संजय फौजदार, मयंक खिरवार आदि प्रमुख थे।

Post Views : 294

यह भी पढ़ें

Breaking News!!