image

4 गुना से ज्यादा बढ़ गया मारुति सुजुकी का मुनाफा, अब तक की सबसे ज्यादा सेल्स

Maruti Suzuki को सितंबर 2022 तिमाही में 2061.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले मारुति सुजुकी का मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़ गया है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को सितंबर 2022 तिमाही में 2061.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले मारुति सुजुकी का मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। मारुति सुजुकी को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 475.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में मारुति सुजुकी का रेवेन्यू 46 पर्सेंट बढ़कर 29,931 करोड़ रुपये पहुंच गया है। 

5 लाख यूनिट्स से ज्यादा रही कारों की सेल्स
मारुति सुजुकी का टोटल सेल्स वॉल्यूम सितंबर 2022 तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 36 पर्सेंट ज्यादा रहा। कंपनी ने सितंबर 2022 तिमाही में 517,395 यूनिट्स कारें बेचीं। यह किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा हैं। कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 4.54 लाख यूनिट्स की रही। वहीं, कंपनी ने 63195 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है। कंपनी का कहना है कि सितंबर तिमाही के आखिर में पेंडिंग कस्टमर ऑर्डर्स 4,12000 यूनिट्स के रहे, इसमें से करीब 130000 व्हीकल्स प्री-बुकिंग्स के हैं, जो कि हाल में लॉन्च हुए मॉडल्स के हैं। मारुति सुजुकी के शेयरों ने बनाया 52 हफ्ते का नया हाई
शानदार नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। मारुति सुजुकी के शेयरों ने शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर दिन के कारोबार के दौरान 9548 रुपये के स्तर पर पहुंचे। कारोबार के आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मारुति सुजुकी के शेयर 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 9494.10 रुपये पर बंद हुए हैं। मारुति सुजुकी के शेयरों में पिछले 4 महीने में यह सबसे बड़ी बढ़त है। 

Post Views : 434

यह भी पढ़ें

Breaking News!!