image

हिमाचल विधानसभा चुनाव में 26 साल के पीयूष कांगा सबसे युवा उम्मीदवार

प्रदेश के कुल 55,92,828 मतदाता इस बार के चुनाव में मतदान करेंगे जिसके लिए कुल 7881 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। कुल मतदाताओं में 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

हिमाचल प्रदेश के चुनावी रण में इस बार कुल 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। खास बात यह है कि चुनावी समर में सबसे कम उम्र के उम्मीदवार पीयूष कांगा (26 वर्ष) जबकि सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार धनीराम शांडिल (82 वर्ष) चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा चुनाव में 388 पुरुष और 24 महिला उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। 

निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे कम आयु के पीयूष कांगा (26) बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हैं, जबकि गगरेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के चैतन्य (28), नाचन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जबना (29), भरमौर विधानसभा क्षेत्र से हिमाचल जन क्रांति पार्टी की पूजा (29) नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की मनीषा (30), करसोग विधानसभा क्षेत्र से सी.पी.आई (एम) के किशोरी लाल (31), शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह (33) तथा करसोग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीप राज (34) युवा उम्मीदवार हैं।  
 
82 साल के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धनी राम शांडिल
इसके अलावा उम्रदराज उम्मीदवारों में सोलन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के डॉ. धनी राम शांडिल (82), ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार (78), पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर (77), द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कौल सिंह ठाकुर (76), भरमौर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के ठाकुर सिंह भरमौरी (75), बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के किशोरी लाल (75) चुनाव मैदान में हैं। 

55,92,828 मतदाता इस बार के चुनाव में करेंगे मतदान
निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के कुल 55,92,828 मतदाता इस बार के चुनाव में मतदान करेंगे जिसके लिए कुल 7881 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। कुल मतदाताओं में 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला तथा 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। राज्य भर में 18-19 वर्ष की आयुवर्ग के 1,93,106 नए मतदाता जोड़े गए हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,21,409 वरिष्ठ मतदाता हैं जबकि 56,501 दिव्यांग मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में भारतीय  जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। 

बसपा के 53 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
प्रवक्ता के मुताबिक बहुजन समाजवादी पार्टी के 53, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी तथा स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में प्रत्याशी है। निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 99 है। मण्डी जिला के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 11 प्रत्याशी, जबकि न्यूनतम प्रत्याशियों की श्रेणी में जिला चम्बा का चुराह विधानसभा क्षेत्र, लाहौल-स्पीति तथा मण्डी जिला का द्रंग विधानसभा क्षेत्र शामिल है, जहां मात्र तीन-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

Post Views : 263

यह भी पढ़ें

Breaking News!!