image

50 लाख का इनामी बदमाश हिमाचल से गिरफ्तार; लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले हैं दर्ज

एसटीएफ की टीम ने 50 लाख का इनामी बदमाश हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके विरुद्ध बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में लूट डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं। एसटीएफ को इस आरोपी की लंबे समय से तलाश थी

 बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बेगूसराय के एक इनामी बदमाश को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

उसके विरुद्ध बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार एफसीआइ सहायक थाना क्षेत्र में जनवरी 2022 के मामले में उसकी लंबे समय से तलाश थी।

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि बिहारी महतो हिमाचल के विलासपुर के घुर्मामी थाना क्षेत्र में रह रहा है। सूचना पर वहां पहुंची टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Post Views : 257

यह भी पढ़ें

Breaking News!!