image

पूरन डाबर को बनाया जाए राज्यसभा का सदस्य

डीके श्रीवास्तव

आगरा से राज्यसभा सांसद रहे स्वर्गीय हरद्वार दुबे के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर आगरा के जाने-माने जूता निर्यातक तथा समाज सेवा को समर्पित रहने वाले मिलनसार तथा सादगी की प्रतिमूर्ति एफमेक  के संस्थापक अध्यक्ष श्री पूरन डाबर जी को आगरा के विश्वविख्यात उद्योग के प्रतिनिधि के रूप में राज्यसभा के लिए चुने जाने की मांग पंजाबी विरासत ने मांग केंद्र और राज्य सरकार से की है।
पंजाबी विरासत के सभी समूह का कहना है आगरा में ही नहीं वल्कि प्रदेश में कई युवाओं को रोजगार देने का कार्य  पूरन डाबर जी कर रहे हैं । उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया जा रहा है। कई विद्यालयों में उनके द्वारा शौचालय, पेयजल व्यवस्था , गरीब और असहाय छात्रों को निःशुल्क शिक्षा आदि के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।अब यह अवसर आया है कि हम अपने शिक्षाविद और कमजोर व गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं की उम्मीद को अपना प्रतिनिधि बनाकर शिक्षा जगत में आमूल परिवर्तन लाने हेतु श्री पूरन डाबर जी को राज्यसभा भेजें जिससे कि आगरा ही नहीं वल्कि पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में विद्यार्थियों व विद्यालयों को उनके अनुभवों का लाभ मिल सके। शिक्षा जगत से जुड़ी समस्याओं का वह समाधान कर सकते हैं ।*इसके अतिरिक्त शहर की कोई भी समस्या हो किसी भी समाज का कोई भी कार्य हो बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा मे तत्पर रहते है आपके द्वारा कॉविड कार्यकाल मे जो समाज के हर वर्ग के लिए जो कार्य किए वह प्रशंसनीय है।
अत ऐसे व्यक्ति राज्य सभा जैसे सदन मे स्थान मिलना चाहिए*।
इस संदर्भ में सर्व समाज का एक प्रतिनिधि मंडल सरकार व संगठन के समक्ष अपनी उक्त मांग को प्रमुखता से उठाएगा।

Post Views : 385

यह भी पढ़ें

Breaking News!!