image

साधन सहकारी समिति के अधिक से अधिक सदस्य बनाए भाजपा के ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर हुई बैठक

वी एन मिश्र

आगरा। बृज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पर सहकारिता बी_पैक्स सदस्यता महाअभियान की बैठक आहुत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सत्या सिंह (डायरेक्टर भूमि विकास बैंक उत्तर प्रदेश) रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप भाटी जी (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक आगरा) ने की। श्रीमति सत्या सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता भारत का मूल भाव है सहकारिता आंदोलन अपार संभावनाओं से भरा हुआ है और प्रगति के द्वार खोलता है। सहकारिता पर आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास मॉडल को अपना कर प्रदेश में माननीय प्रधानमंत्री जी के सहकारी से समृद्धि के सपने को साकार करने हेतु प्रदेश सरकार कटिबद्ध है
जिला सहकारी बैंक सभापति प्रदीप भाटी ने कहा कि भारत सरकार में प्रथम सहकारिता मंत्रालय के गठन के उपरांत वी पेक्स को बहुआयामी एवं बहुउद्देशीय बनाए जाने हेतु अनेक योजनाएं लाई जा रही हैं जिससे प्रदेश की ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी यह भी निर्णय लिया गया है
एक से 30 सितंबर तक महा अभियान चलाकर प्रत्येक समिति पर 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। किसान 21 रुपये की रसीद कटवाकर सदस्य नामित हो सकता है। सदस्य किसान को 200 रुपये का शेयर बांड खरीदना होगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से रामकुमार शर्मा,के के भारद्वाज, मातेंद्र धाकरे, के के शिवहरे, राजकुमार धाकरे, पदम सिंह काका जिला आगरा के सभी सरपंच और डायरेक्टर उपस्थित रहे।

Post Views : 194

यह भी पढ़ें

Breaking News!!