image

 ताज व उसके आस-पास के हथकरघा व  संगमरमर के  बने सामानों को अपने मनमाने रेटों में बेचना बिना खुदरा मूल्य अंकित किये

जय पुरसनानी

आगरा। शिल्प ग्राम में जीएसटी विभाग द्वारा  एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बांट मांप विभाग के अधिकारीयों  और  टूरिजम वेल्फेयर चैंबर व टूरिस्ट वैलफेयर सोसायटी के साथ आगरा व्यापार मंडल व ताज पूर्वी  गेट के और ताजगंज में हैंडीकराफट व मार्बल से बनीं वस्तुओं के विक्रेता शामिल हुए बैठक में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन श्री मारुति सरन चौबे जी ने सभी से  परिचय लेने के पश्चात बैठक का मुख्य मुद्दा पढ़कर सुनाया कि ताज व उसके आस-पास के दुकानदारों बिना एम आर पी के सामान मनमाने रेटों में बेचते है जिसकी शिकायत कईयों माध्यमों से प्रापत हो रही है उसी संदर्भ में आज की बैठक का आयोजन किया गया है सबसे पहले टूरिजम वेल्फेयर चैंबर से श्री प्रह्लाद अग्रवाल जी ने अपना पक्ष रखा उसके बाद श्री राजीव तिवारी जी ने पक्ष रखा उसके उपरांत आज बैठक में आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय पुरसनानी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए दोनों ने अपने संबोधन में टूरिजम से जुड़े व्यापार में मुख्य रूप से कमीशनखोरी के कारण् देशी विदेशी पर्यटकों को मंहगा सामान खरीदने पर मजबूर होना पड़ता जिससे आगरा के साथ साथ ताजमहल और देश की छवि खराब होती है इसका केवल एक ही हल है हमारी टूरिजम कीं संस्थाओं को आगे आकर सभी ऐसे विक्रेताओं को सदस्य बनाकर कर अपना सदस्यता प्रमाण पत्र देना चाहिए जिससे कोई भी तय खुदरा मूल्य अंकित मूल्य से अधिक ना बेच सकें व एक मिनिमम कमीशन तय हो जो भी पर्यटक लेकर आयें उससे काफी हद तक एम आर पी कीं समस्या पर काबू पाया जा सकता है ताज पूर्वी गेट के अध्यक्ष सचिन बंसल सहित सभी ने जीएसटी कमिश्नर ग्रेड वन श्री मारुति सरन चौबे जी को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एम आर पी के लिये प्रयास करेंगे और सभी वस्तुओं पर रेट टैग लगायेंगे बैठक के समापन पर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन ने सभी का आभार वयक्त करते हुए धन्यवाद दिया कि आपने कम समय के नोटिस में बड़ी संख्या में बैठक में शामिल हुए ।धन्यवाद 
बैठक में जीएसटी विभाग की और से एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन श्री मारुति सरन चौबे जी ग्रेड 2 सरबजीत सिंह जोंइट कमिश्नर रविशेखर जी जोंइट कमिश्नर प्रमोदकुमार दुबे जी आगरा व्यापार मंडल से अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी जय पुरसनानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राठौड़ जी  महामंत्री श्री अशोक मंगवानी जी उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता राजेश अग्रवाल राजीव गुप्ता राजीव अग्रवाल आदि टूरि जम वैलफेयर चैंबर से श्री प्रह्लाद अग्रवाल जी राजीव तिवारी जी व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ताज पूर्वी गेट के अध्यक्ष सचिन बंसल सहित सभी पदाधिकारी गण इस बैठक में शामिल हुए बांट मांप विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए ।

Post Views : 345

यह भी पढ़ें

Breaking News!!