image

1992 मे भाजपा द्वारा निकाली गयी एकता यात्रा मे मारे गये शहीदों की 32 वीं पुण्यतिथि पर केबनेट मंत्री व भाजपा जिला अध्यक्ष ने गांव पहुँच कर शहीद के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी

आशु कौशिक

मथुरा गोवर्धन।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा सन 1992 मे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुरली मनोहर जोशी जी व विधायक पंडित किशोरी श्याम जी के नेतृत्व मे जम्बू कश्मीर मे लाल चौक पर झंडा फहराने को लेकर एकता यात्रा का आयोजन किया था जिसमें मथुरा जिले सें भी भाजपा कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था 23 जनवरी को भाजपा की एकता यात्रा फगवाडा पहुंची थी की तभी आतंकवादियों ने यात्रा के काफ़िले पर अटेक कर दिया गोली बारी मे गोवर्धन के तीन लोग शहीद हुये जिनमे गांव डाहरोली के पंडित किशोरी लाल प्रधान जी सीँह सें पंडित किशन लाल जी जानू गांव सें तालेबर को गोली लगी ओर वो मौके पर ही शहीद हुये थे.  सभी शहीदों का अंतिम संस्कार मे उस समय के वर्तमान मुख्य्मंत्री कल्याण सिंह जी के नेतृत्व मे हुआ था. आज उनकी 32 वीं पुण्यतिथि पर चौधरी लक्ष्मीनारायण जी व भाजपा के जिला अध्यक्ष निर्भय पाण्डेय जी ने शहीद स्थल पर पहुँच पुष्प अर्पित किये. वहीं शहीदों की इस पुण्यतिथि पर रामायन पाठ व भण्डारे का आयोजन किया गया. वहीं इस मौके पर शहीद के परिजन राधेश्याम जी चेतराम जी मरारी लाल प्रधान जी हरिओम जी श्रीकांत जी बाँके हिंदू  श्यामा लंबरदार जगदीश प्रहलाद माधव ओमप्रकाश शर्मा विष्णु नटवर विरंदावन आदि उपस्थित रहे ।

Post Views : 118

यह भी पढ़ें

Breaking News!!