image

स्व दान बिहारी मुखिया की स्मृति में रक्तदाता फाउंडेशन द्वारा 80 वां रक्तदान शिविर का आयोजन

आशू कौशिक

गोवर्धन। गिरि गोवर्धन सेवा समिति के संस्थापक व अपना घर के सचिव पद पर रहे स्व दान बिहारी मुखिया 46 बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुके हैं। रक्तदाता फाउंडेशन ने उनकी स्मृति में 80 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। 136 यूनिट ब्लड होने के बाद आयोजकों ने तमाम रक्तवीरों को वापस लौटा दिया।  मथुरा जिले में रक्त की कमी को दूर करने के रविवार को 80 वॉ रक्तदान शिविर स्वर्गीय  दानबिहारी मुखिया की स्मृति में रक्तदाता फाउंडेशन के तत्वाधान में  गोवर्धन स्थित मुरारी कुंज सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें हिस्सा लेने के लिए तमाम रक्तवीर उमड़ पड़े। शिविर का शुभारंभ बृज निष्ठ संत कन्हैया बाबा द्वारा श्री गिरिराज महाराज की प्रतिमा पर माल्यर्पण और दीप प्रज्वल्लन के साथ किया गया। शिविर में रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक केशव मुखिया ने बताया कि  कुल 136 यूनिट रक्तदान हुआ जो कि पूर्णिमा ब्लड बैंक की टीम द्वारा एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहाकि  रक्तदान जीवनदान है और हम सभी को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे रक्त की कमी से होने वाली मृत्यु पर रोक लग सके, साथ ही जीवन में हमें आभास रहे कि हमने भी कोई नेक कार्य अपने जीते जी किया है। सद्भावना ब्लड बैंक से संजीव सारस्वत ने रक्तदाता फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है और एक अकल्पनीय योगदान समाज को आगे बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा किया जा रहा है जो कि काबिले तारीफ है। संस्था के कॉर्डिनेटर यतेंद्र फौजदार जी ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर एवं जागरूकता के लिए सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग हमारी इस मुहिम से जुड़े ताकि हमारे जिले में कभी रक्त की कमी से कोई जान न जाए। आकाश खंडेलवाल ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट किया।  कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ। शिविर में मुख्य रूप से
डा गिरधारी राणा, केशव मुखिया, वरुण खंडेलवाल, आकाश खंडेलवाल, गौरव शर्मा, कान्हा बंसल, देवेश सोनी, संजू लालाजी, यतेंद्र फौजदार, डा विष्णु रावत, सोनू, श्रीनाथ गर्ग, देवेश सोनी, भूदेव सिंह, भानू भारद्वाज, संजीव सारस्वत, आयुष, मुकुंद, मोहित सारस्वत, मोनू पंडित, लखन मुखिया का सहयोग रहा।

Post Views : 99

यह भी पढ़ें

Breaking News!!