image

दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में  75 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना

डीके श्रीवास्तव

आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर सुनील कुमार गुलाटी, आई.ए एस ( सेवानिवृत्त) मुख्य सचिव एवं मुख्य आवासीय , हरियाणा, भारत सरकार ।
उन्होंने दयालबाग की शिक्षा प्रणाली में मूल्य आधारित शिक्षा की सराहना की और जीवन में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर मार्चपास्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसके निर्णायकों में ऑनरेरी मेजर प्रीतम सिंह एवं सूबेदार मेजर ए प्रकाश राव रहे और छात्राओं में विजयी प्रेम विद्यालय गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राएं रही एवं छात्र वर्ग में टेक्निकल कॉलेज एवं डी.ई.आई बैंड विजयी रहा। चार स्पेशल पुरस्कारों में डी.ई.आई नर्सरी कम प्ले सेंटर, डी.ई.आई डेरी बाग प्राइमरी स्कूल एवं राधास्वामी सरन आश्रम नगर स्कूल और डी.ई.आई पी वी प्राइमरी स्कूल को भी पुरस्कार दिए गए ।
 डी ई आई के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान "एक है हमारी आज राहें और एक है हमारा आज गान "प्रस्तुत किया गया। संचालन डॉ निशीथ गौड़  एवं प्रो सुमिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सी पटवर्धन कुलसचिव प्रोफेसर आनंद मोहन,कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेह बिजलानी, विभिन्न संकायों के संकाय प्रमुख एवं  प्राध्यापक आदि उपस्थित रहे।

Post Views : 125

यह भी पढ़ें

Breaking News!!