image

स्मृति मंधाना ने T20I क्रिकेट में किया ये कमाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली वाले क्लब में हुईं शामिल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक खास क्लब में एंट्री कर ली है, जिसमें दो पुरुष और दो महिला खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं। मंधाना ने 2000 रन टी20 क्रिकेट में पूरे कर लिए हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए सोमवार 27 जून का दिन खास रहा। स्मृति मंधाना ने एक खास क्लब में एंट्री कर ली है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, पूर्व महिला कप्तान मिताली राज और मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर शामिल हैं। जी हां, स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं और वो ऐसा करने वालीं भारत की पांचवीं क्रिकेटर हैं।  

बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना से पहले भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए हैं। हालांकि, रोहित और विराट ने 3-3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि महिला क्रिकेटरों में मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ही ऐसी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2 हजार से ज्यादा रन इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पूरे करने में सफलता हासिल की है। 

स्मृति मंधाना ने जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 11वां रन बनाया, वैसे ही उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे हो गए। हालांकि, वो इस मैच में 22 रन ही बना सकीं, लेकिन एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में सफल रहीं। स्मृति मंधाना ने 86 मैचों में 14 अर्धशतकों के साथ 2 हजार रन पूरे किए हैं। ओपनिंग करते हुए उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रहा है। 

T20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

3313 रन - रोहित शर्मा
3296 रन - विराट कोहली
2372 रन - हरमनप्रीत कौर
2364 रन - मिताली राज
2011 रन - स्मृति मंधाना

Post Views : 276

यह भी पढ़ें

Breaking News!!