image

टीबी सपोर्ट हब से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री से करें लोगों को टीबी के प्रति जागरुक

आगरा

आगरा। जिला क्षय रोग कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के सहयोग से तिमाही समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर टीबी सपोर्ट हब पर कार्यरत टीबी चैम्पियन ने प्रतिभाग किया और अपने विचार रखे। |
वर्ल्ड विजन संस्था के जिला समन्वयक यूनुस खान ने समीक्षा बैठक में टीबी चैम्पियन के पिछले तीन माह के कार्यों की समीक्षा करते हुए टीबी सपोर्ट हब से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री भी उपलब्ध कराई। जिला पीपीएम समन्वयक कमल सिंह ने बताया कि क्षय रोगियों को उपचार के साथ-साथ 500 रुपये पोषण भत्ता भी मिलता है। निजी चिकित्सकों से उपचार करा रहे टीबी मरीजों से भी नि:क्षय पोषण योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
जिला पीपीएम समन्वयक अरविंद कुमार यादव ने कहा कि टीबी चैंपियन सक्रिय क्षय रोग खोजी (एसीएफ) अभियान में सहयोग कर टीबी उन्मूलन की ओर बढ़ाए जा रहे कदम में सहयोग दें और सामुदायिक बैठक कर उन्हें जागरुक करें।

Post Views : 307

यह भी पढ़ें

Breaking News!!