image

वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लन्दन ने आगरा के विजय किशोर बंसल को किया सम्मानित, कोरोना त्रासदी में करीब 25 लाख पैकेट भोजन बांटने का रिकॉर्ड किया था कायम

डीके श्रीवास्तव

आगरा। वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लन्दन की केंद्रीय कार्य समिति ने शहर के समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया। लंदन के बैरिस्टर अध्यक्ष एवं सीईओ संतोष शुक्ला ने डॉ. बंसल को सम्मान पत्र के माध्यम से उनके समाज के प्रति उदारता, सांस्कृतिक संवर्धन, समाज में समाजिक समता- समरसता कायम रखने पर एवं मानवीय संवेदनाओं की प्रसंशा करते हुए सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

श्री बंसल ने कोरोना त्रासदी में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच भोजन के करीब 25 लाख पैकेट बांटने का रिकॉर्ड कायम किया था। लॉकडाउन पीरियड के दौरान 70 दिन तक पुलिस एवं प्रशासन की मदद से भोजन के करीब 12.5 लाख पैकेट लोगों के घरों तक पहुंचाए। इस अद्भुत समाजसेवा के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, तत्कालीन एसएसपी बबलू कुमार, उपमहानिरीक्षक भारत- तिब्बत पुलिस राज नारायण सिंह, आईएएस डा. बीएम मिश्र, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इससे पूर्व लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स से जुड़ी संस्था ओएमजी ने भी समाजसेवी विजय किशोर बंसल के कार्यों की सराहना की थी।

Post Views : 406

यह भी पढ़ें

Breaking News!!