image

बच्चों में भी दिखा वृक्षारोपण का जोश

डॉ दीपिका उपाध्याय

आगरा की भूमि को हरा भरा बनाने के वन विभाग के संकल्प में गुरुदीपिका योगक्षेम फाउंडेशन के सदस्य सहयोग करते दिखाई दिए। अवसर था वन विभाग की भूमि पर पौधे लगाने का। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। बूढ़ी का नगला स्थित वन विभाग की भूमि पर वन विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करने गुरुदीपिका योगक्षेम फाउंडेशन के सदस्य भी पहुंचे। सभी ने मिलकर बहुत से पौधे रोपे जिससे धरती को हरा-भरा बनाया जा सके तथा वन संपदा में भी वृद्धि हो।
गुरुदीपिका योगक्षेम फाउंडेशन के निदेशक रवि शर्मा ने कहा कि उनका फाउंडेशन प्रकृति संरक्षण के लिए कार्यरत है। ऐसे में जब भी वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम अथवा भू संरक्षण से संबंधित कोई भी कार्यक्रम चलाया जाएगा, वे अपनी टीम के सदस्यों के साथ पहुंचकर श्रमदान अवश्य करेंगे। फाउंडेशन द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को इस पारमार्थिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। फाउंडेशन की ओर से अनुज गुप्ता, निष्ठा उपाध्याय आदि ने भी पौधे रोपे।

Post Views : 247

यह भी पढ़ें

Breaking News!!