image

परिषदीय विद्यालय का हुआ सम्पूर्ण निरीक्षण, जांची गई व्यवस्थाएं

आगरा

विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत पैसई स्थित कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया गया, ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि बच्चों के अभिभावकों की ओर से लगातार विद्यालय की शिकायत प्राप्त हो रही थीं जिसका संज्ञान लेते हुए हमारे द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी खंदौली को एक टीम गठित कर निरीक्षण के आदेश दिए थे ,जिस क्रम मे खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश द्वारा शुक्रवार को विद्यालय का संपूर्ण निरीक्षण किया गया, विद्यालय निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति पचास प्रतिशत से भी कम पाई गई , विद्यालय की प्रतिमाह आयोजित प्रबंध समिति की बैठक मे मात्र तीन सदस्य उपस्थित रहे , अगस्त माह मे पीटीएम का आयोजन नही हुआ, मिड डे मील का खाद्यान्न विद्यालय मे नही मिला, विद्यालय मे पकाए गए खाने मे प्रोटीन युक्त सोयाबीन होना आवश्यक था परंतु  सैंपल मांगने पर वह खाने मे नही था, निपुण लक्ष्य की स्थिति बहुत खराब ही खराब बच्चो को पढ़ना लिखना तक नहीं आता, शैक्षिक गुणवत्ता खराब पाई, बच्चों के पास नोट बुक नही मिली और जिनके पास नोट बुक थी तो वह टीचर्स द्वारा चेक नही की गई,  विद्यालय को प्राप्त धनराशि का खर्च बिना वाउचर और बिल के कर दिया गया पूरा ब्यौरा इंचार्ज नही दे पाए ,रसोई मे बनने वाले खाने में प्रयुक्त होने वाले मसाले भी एगमार्क मानकानुसार नही मिले, शौचालय बंद पाए गए , साफ सफाई खराब पाई गई, बच्चो की पोशाक मानकानुसार नही थी बाकी कई ऐसे बिंदु थे जिन पर जांच आख्या खंड शिक्षा अधिकारी खंदौली द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी ,ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष द्वारा दिए आदेश के क्रम मे गठित टीम मे खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत बृजमोहन कुशवाह, ग्राम सचिव अमित रावत, एआरपी विजय यादव , ग्राम प्रधान जयपाल सिंह, एसएमसी अध्यक्ष शिवशंकर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय का संपूर्ण निरीक्षण किया ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा कहा गया है दोषी शिक्षकों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही कराई जाएगी, इस दौरान पूर्व प्रधान हरिपाल सिंह, संतोष शर्मा उपस्थित रहे।

Post Views : 218

यह भी पढ़ें

Breaking News!!