image

योगी के नेतृत्व की सराहना 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री 

नरेंद के मन की बात कार्यक्रम और जेपी नड्डा की लखनऊ यात्रा में दिलचस्प संयोग था. प्रधानमंत्री ने मन की बात में खेल और समग्र विकास का उल्लेख था. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ में इन्हीं से सम्बन्धित कार्यक्रम में सहभागी हुए. मन की बात से लेकर लखनऊ के कार्यक्रमों में विकसित भारत का संकल्प संकल्प परिलक्षित था. इसमें यूपी के योगदान पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में कहा कि भारत आत्मविश्वास से भरपूर है, विकसित भारत की भावना व आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। इस वर्ष फिटनेस से जुड़ा संकल्प लेना चाहिए. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सोशल मीडिया पर हैशटैग श्रीराम भजन के साथ गीत,भजन और कवितायें साझा करना चाहिए. फिटनेस एक तरह की तपस्या है. इसमें केमिकल और 
शॉर्टकट नहीं होना चाहिए. योग और अनुशासित दिनचर्या पर अमल करना चाहिए. लखनऊ में जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की चार जातियों महिला, युवा,किसान और गरीबों के लिए कार्य किया जा रहा है। विपक्षी गठबंधन पर कहा कि इंडी एलायंस का नारा है कि भारत को रोको और पीएम मोदी का सिर्फ एक ही नारा है, वह है भारत को आगे बढ़ाने का। जिन लोगों ने हमेशा भारत को तोड़ने का कार्य किया वे आज भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। जो लोग अपने घर से आगे नहीं सोचते थे वे आज सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए.उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की जम कर सराहना की.विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर प्रगति पर है. इसमें जितनी योजनाओं को शामिल किया गया है, उनमें प्राय: सभी में यूपी नंबर वन है. पिछले दिनों काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया था. करोडों लोगों का जीवन इन कल्याणकारी योजनाओं से बदल गया है. लाभार्थी अपना अनुभव बताते हुए भावुक हो जाते है. उन्होंने जिन सुविधाओं की अपने जीवन में कभी कल्पना भी नहीं की थी, वह सहज ही उन्हें उपलब्ध हुई हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, हर घर गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, हर घर में एलईडी बल्ब के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ-साथ सस्ती बिजली उपलब्ध कराने, आयुष्मान भारत योजना हर घर नल योजना,मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि अनेक कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ा गया है। भाजपा सरकारें 
गांव मे गरीबों, पिछड़ों, शोषितों व महिलाओं को संबल देने का कार्य कर रहीं है। नौ करोड़ से ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन मिल गया है। पचपन करोड़ लोग जनधन खाता खुलवाकर बैंक की सुविधा का लाभ ले रहे हैं . किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत करीब बारह करोड़  किसानों के खाते में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचाये गये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चार करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ देकर नई ताकत दी गयी है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत साढ़े बारह करोड़ इज्जत घर देने का कार्य किया है।आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत करीब ग्यारह करोड़  परिवारों के पचास करोड़ लोगों को  आयुष्मान कार्ड दिया है, जिससे गंभीर बीमारियों में पांच लाख रुपये का इलाज हो सकता है. पहले उत्तर प्रदेश को पिछड़ा हुआ तथा बीमारू प्रदेश माना जाता था। आज यूपी  प्रत्येक क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बदल चुकी है। केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में बखूबी लागू किया जा रहा है। स्टैण्ड-अप इण्डिया, स्टार्ट-अप इण्डिया जैसी योजनाएं तथा खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया मूवमेण्ट जैसे कार्यक्रम युवाओं को आगे बढा़ने का कार्य कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपद में स्टेडियम, विकास खण्ड स्तर पर मिनी स्टेडियम, ग्राम पंचायत स्तर पर खेल का मैदान तथा ओपन जिम के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला और युवक मंगल दल को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब तक साठ हजार से अधिक युवक और महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री  के विजन के अनुरूप सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

Post Views : 110

यह भी पढ़ें

Breaking News!!