image

राम मंदिर स्थापना को लेकर कलश सोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें गाँव की महिला पुरुष बेंड बाजों की सुर लहरियों पर नाचते नजर आये.

मथुरा

गोवर्धन। आगामी 22 तारीख को जहां अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसे लेकर देश विदेशो में हर्ष का माहौल है जगह जगह अनेकों भक्ति प्रोग्राम आयोजित हो रहे हैँ जगह जगह हवन यज्ञ यात्राएं निकाली जा रही हैँ घर घर जाकर राम भक्त अक्षत बाँट रहे तो उसी क्रम में गाँव भरना कलां गाँव में भी ग्रामीण महिला व पुरुषों ने कलश सोभा यात्रा निकाली बेंड बाजों की सुर लहरियों सें जय श्रीराम के नारों सें आकाश गुंजायमान हो रहा था वहीं महिला व युवतियाँ कलश सर पर रख नाचते गाते आगे बढ़ रही थीं ग्रामीण युवा पटेबाजी के साथ काली सोभा यात्रा का प्रदर्शन कर रहे थे. सोभा यात्रा में पहुंचे भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाज सेवी राम मंदिर निर्माण को इक्ततीस लाख रूपये की धनराशि दान में देने वाले पंडित सोभाराम शर्मा भी कलश यात्रा में मौजूद रहे जहां ग्रामीणों ने माला दुपट्टा पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया. कलश यात्रा बड़े मंदिर सें सुरु होकर गाँव की परिक्रमा लगाते हुये मंदिर पर पहुँच कर सम्पूर्ण हुई सोभायात्रा में सियाराम शर्मा परसोत्तम सत्यपाल सिंह राजेंद्र नेत्रपाल प्रहलाद प्रधान दाऊजी राजाराम रामकृष्ण कुम्हेरया हेतराम महादेव उदल राजेश शर्मा चेतराम रमा सेठ आदि लोग मौजूद रहे।

Post Views : 131

यह भी पढ़ें

Breaking News!!