image

इंक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत वसंत उत्सव संपन्न

डीके श्रीवास्तव

आगरा अटल उद्यान( आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट) पर  वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम और राजा विज्ञापन एजेंसी की विशेष प्रस्तुति के रूप में आज वसंत पंचमी के अवसर पर जन कवि मियां नजीर और महाप्राण पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी की रचनाओं पर केंद्रित एक भव्य संगीतमय  आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि आईपीएस दीपक कुमार जी  (पुलिस महानिरीक्षक आगरा  परिक्षेत्र )ने इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा आगरा मोहब्बत और सौहार्द का नगर है और यह वसंत भी इसी का देवता है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुधीर नारायण और साथियों ने निराला जी की सरस्वती वंदना वर दे वीणा वादिनी से किया इसके उपरांत नज़ीर का बंजारानामा और जय बोलो कृष्ण कन्हैया की, सबकी तो बसंतें हैं पर यारों का बसंता जैसी रचनाएं प्रस्तुत की गईं साथ ही लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी की रचना फिर बसंत आया की प्रस्तुति हुई। संगीत आंगन के कलाकारों ने वसंत ऋतु पर भव्य नृत्य प्रस्तुत किया जो कत्थक शैली में था । सभी गीतों में सहयोगी स्वर दिया  अदिति ,अंकिता, दीप्ति ,स्वाती, प्रीति ,दिव्यांशी, हर्षित ,देशदीप, अमन ,रिंकू ,खुशी, सुशील सरित और दिनेश श्रीवास्तव ने मुख्य स्वर सुधीर नारायण जी का था ।कीबोर्ड पर देशदीप ,तबले पर राज मैसी, ढोलक पर पप्पू पांडे ने संगत की ।कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर श्रीमती रंजना बंसल एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण थे अरविंद कपूर ,अशोक चौबे , प्रोफेसर लवली शर्मा,अनिरुद्ध शर्मा ,राजीव सक्सेना, ओ पी सरीन आरिफ तैमूरी अरुण डंग, मधु वशिष्ठ , अनिल शर्मा, हिमांशु सचदेव, डॉ डी. वी. शर्मा, डॉ महेश धाकड़ आदि साथ ही दरगाह अबू लाला के गद्दी नशीन सैयद  अली  आदि। धन्यवाद। 

Post Views : 134

यह भी पढ़ें

Breaking News!!