image

44 किलो गांजे के साथ दो तस्कर दबोचे

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से उतरने वाले दो लोगों को दबोच लिया है, टीम के हत्या चढ़े दोनों लोगों के पास से 44 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। बरामद किए गए गंजे की कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई गई है।

छावनी के थाना जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक समय बहादुर सिंह ने बताया कि एचपी रेलवे आदित्य लेंगे के निर्देशन में चुनाव आचार संहिता को लेकर स्टेशन पर गस्त और चेकिंग अभियान और बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को सुबह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पांच उतरे दो लोग अपना सामान लेकर दिल्ली आउटर की ओर चलकर बस्ती में घुसने लगे। पहले से निगरानी में लगी टीम ने दोनों को घेराबंदी कर मौके पर पकड़ लिया। दोनों के पास से 44 किलो 860 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। दोनों ने अपनी पहचान आगरा के थाना ताजगंज के देवी रोड कोटली बगीची निवासी विकास बाबू पुत्र संजय और गोविंद पुत्र राजेश के रूप में कराई। दोनों साथियों ने बताया कि वह विशाखापट्टनम से कम कीमत पर  गांजा लाकर गाजियाबाद में मोटे दामों पर बेचने की फिराक में थे। इन्हें गिरफ्तार करने में जीआरपी के एसआई प्रदीप कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार, तिलक नारायण आकाश कुमार, भूपेंद्र कुमार और आरपीएफ के एएसआई देवेश कुमार और संदीप नगाइच ने अहम भूमिका निभाई।

Post Views : 99

यह भी पढ़ें

Breaking News!!