image

होली मिलन समारोह में आपसी सौहार्द बढ़ाया, दिखी ब्रज की झलक, महाराजा अग्रसेन के वंशजों नें वृद्ध माता-पिता को किया सम्मानित

धर्मेंद्र सिंह

आगरा । कर्मयोगी कमला नगर स्थित डॉ. राम नर्मदा परशुराम सेवा सदन पर अग्र मिलन समिति ने होली मिलन और वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत महाराजा अगसेन के चित्र के समक्ष सांसद नवीन जैन, विधायक छोटेलाल वर्मा, संरक्षक सतीश चंद्र अग्रवाल, डीडी सिंघल और महामंत्री संजय अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम की शुरूआत वृंदावन से कलाकारों के राधा-कृष्ण के नृत्य के साथ हुई। 

अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि होली मिलन समारोह आयोजित करने का मकसद आपसी सौहार्द बढ़ाना है। कार्यक्रम में कर्मयोगी क्षेत्र के वैश्य समाज के 10 वृद्धजनों को अग्र माता-पिता की उपाधि से  स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया है। वृन्दावन से आये कलाकारों ने फूलो की होली के माध्यम से ब्रज की झलक दिखाई। अतिथियों का स्वागत माथे पर चन्दन का तिलक लगा कर किया। होली मिलन समारोह में संस्था की महिला सदस्यों ने फाल्गुन के गीतों पर खूब नृत्य किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, पार्षद कंचन बंसल, प्रमेंद्र गर्ग, अजय गोयल, पवन अग्रवाल, हरीश गोयल, सुमित गर्ग, दिनेश मंगल,  शुभम अग्रवाल, अंकित बंसल, राजू बंसल, गिरीश चंद्र बंसल, हर्ष गुप्ता, अशोक अग्रवाल, संचित गोयल, सचिन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

इन्हे मिला वृद्धजन सम्मान 
रामवती गर्ग, मछला देवी, सरोज मित्तल, सावित्री देवी अग्रवाल, माया देवी, सुरेश कुमार अग्रवाल, रोशन लाल गोयल, सुरेश चंद्र गर्ग, हरिशंकर अग्रवाल और  मोहनलाल मित्तल ।

Post Views : 70

यह भी पढ़ें

Breaking News!!