image

मंगल कलश के साथ निकाली कलश यात्रा

डीके श्रीवास्तव

आगरा। माता का मंदिर तिकोनिया पार्क शास्त्रीपुरम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सभी माता बहनो  द्वारा सिर पर श्रीमद भागवत पुराण व कलश को रखकर बड़े ही हर्ष और आनंद के साथ नंगे पैर माता बहनों ने कलश उठाये ।भजनों की धुन नाचती महिलाएं, आकर्षक झांकियां और बैंड बाजे व ढोल शहनाई भजनों की स्वर लहरियों के साथ उत्सव पूर्ण माहौल कुछ ऐसा ही नज़ारा तिकोनिया पार्क में दिखा श्रीमद भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा का माता मंदिर से मंगल कलश उठाए गए मंगल कलश यात्रा भ्रमण करते राधे राधे के मंत्रोंचार जपते 
कथा पंडाल पहुंची। जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुवा
शास्त्रीपुरम में ऐसा माहौल था मानो बिहारी जी यहां आकर विराजमान हो गए हो।
कथा के प्रथम दिन व्यासपीठ पर विराजमान पूज्या पं गरिमा किशोरी जी द्वारा महात्यम की कथा श्रवण करायी।
साथ ही साथ भजनो के स्वर लहरी वृन्दावन से पधारे बलबोर सिंह जी की टीम ने सबको नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।
पंडित जी ने बिधि विधान के साथ पूजन कराया । कथा में मुख्य रूप से आशा खण्डेलवाल, बेबी रानी मिश्रा,अन्नू मिश्रा, आशा देवी,मंजू पार्षद, व्यवस्थापक अनिल अग्रवाल, विष्णु गर्ग, विशाल भरद्वाज, मनोज नोतनानी,आदित्य दीक्षित , रोहित गोयल, राजेश बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Post Views : 297

यह भी पढ़ें

Breaking News!!